Home न्यूज खाद तस्करी को ले बनकटवा बीएओ व कृषि समन्वयक पर गिरी गाज,...

खाद तस्करी को ले बनकटवा बीएओ व कृषि समन्वयक पर गिरी गाज, खाद आपूर्ति पर भी लगी रोक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के सीमावर्ती इलाकों में खाद तस्करी की सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला कृषि पदाधिकारी मोतिहारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बनकटवा प्रखंड के रेगनिया, अगरवा, जोलगांवा, बड़ैला, भवानीपुर, इनरवा बड़हरवा के ग्राम/पंचायत में अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों पर उर्वरक की आपूर्ति पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बनकटवा एवं कृषि समन्वयक से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके वेतन को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
बनकटवा एवं सीमावर्ती प्रखंडों में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की जांच हेतु त्रिस्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही संबंधित खुदरा उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की सुंसगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि वैसे थोक उर्वरक विक्रेताओं को अप्रैल 2025 से अब तक बनकटवा एवं अन्य सीमावर्ती प्रखंडों में आपूरित उर्वरकों की जांच की जाएगी एवं जांच में दोषी विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विभाग सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक का ससमय एवं निर्धारित मूल्य पर बिक्री हेतु प्रतिबद्ध एवं सजग है।

Previous articleपीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी, डीएम-एसपी संग किया निरीक्षण
Next articleसाइबर फ्राड बॉस गिरोह के फरार आठ बदमाशों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी, पुलिस ने बढ़ाई दबिश