मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी (आससे) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र प्रशासन की सतर्कता एक बार फिर रंग लाई है। छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर में मतदाताओं को पैसे से लुभाने की कोशिश कर रहे चार लोगों को पुलिस ने भारी नकदी और संदिग्ध दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। उड़नदस्ता दल मोतिहारी-19 की टीम ने कार्रवाई कर मौके से रु-3 लाख 11 हजार नकद, मतदाताओं की सूची और अन्य चुनाव संबंधी कागजात बरामद किए। पुलिस ने उक्त करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशासन को सूचना मिली थी कि छोटा बरियारपुर स्थित हरि सिंह के घर में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसा बांटा जा रहा है। सूचना के आधार पर उड़नदस्ता दल मोतिहारी-19 के दंडाधिकारी नवनीत प्रकाश एवं पुलिस अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। तलाशी के दौरान मतदाताओं के नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईपीआईसी (म्च्प्ब्) नंबर से जुड़े कई दस्तावेज मिले। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नकद राशि दृ ₹3,11,000/- (तीन लाख ग्यारह हजार रुपये),मतदाताओं के नाम, पता एवं बूथ नंबर से संबंधित हस्तलिखित व टाइप किए पृष्ठ मतदाता सूची बरामद की है. तो वहीँ गिरफ्तार आरोपीयों में 1. हरि सिंह, पिता सुकदेव सिंह, छोटा बरियारपुर, वार्ड-30, थाना छतौनी,2. मो० कलीमुल्लाह अंसारी, पिता मो० उमानुल्लाह अंसारी, छोटा बरियारपुर, वार्ड-39, लक्ष्मी प्रसाद, पिता- ब्रिज निहारी शाह, निवासी शांतिपूरी, वार्ड-22, थाना- नगर तथा 4. प्रमोद कुमार, पिता – स्व० योगेन्द्र महतो, निवासी- बड़ा बरियारपुर, वार्ड-44, थाना -छतौनी निवासी है. छापामारी दल में शामिल अधिकारीयों और कर्मियों में दिलीप कुमार,डीएसपी , सदर-01, मोतिहारी,नवनीत प्रकाश, दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल मोतिहारी-19, सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, छतौनी थाना,रजनीश कुमार, परि.पु.अ.नि., उड़नदस्ता दल मोतिहारी-19,बजेश कुमार सिंह, पु.अ.नि., जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी के आलावा जिला आसूचना इकाई टीम एवं छतौनी थाना सशस्त्र बल शामिल रहे. वहीँ प्रशासन ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दंडाधिकारी नवनीत प्रकाश के बयान पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी। वहीँ आज ही दूसरी खबर के मुताबिक मोतिहारी। नगर थाना क्षेत्र में प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर प्रशासनिक टीम ने सबा ख़ान के आवास पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान लिफाफों में रखी लगभग रु-3 लाख नकद राशि और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक स्टिकर लिफाफा सहित बरामद किया गया। इस मामले में नगर थाना, मोतिहारी में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि बरामद नकदी का उपयोग चुनावी गतिविधियों में तो नहीं किया जा रहा था। तो वहीँ तीसरा मामला पताही थाना क्षेत्र के चिरैया विधानसभा में नकद वितरण की सूचना पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता एवं समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आवश्यक कानूनी कदम उठाए गए हैं। बताते चलें कि रविवार दिनांक 09.11.25 को गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को फ्लाइंग स्कॉड टीम ने आईटीबीपी के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की। छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया डीह गांव निवासी कृष्ण लाल राय, पिता दरोगा राय के घर पर की गई छापेमारी में रु-5,34,300 (पांच लाख चौंतीस हजार तीन सौ रुपये) नकद बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को सूचना मिली थी कि उक्त घर में संदिग्ध नकदी रखी गई है, जिसका उपयोग चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। किसी भी व्यक्ति को आचार संहिता का उल्लंघन करने या अवैध धन के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जाएगी।स्थानीय लोगों के बीच छापेमारी की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। अधिकारियों के अनुसार, रविवार को भी जिले में तीन अलग-अलग आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए थे । पुलिस और प्रशासनिक टीमें निगरानी अभियान को और तेज कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। वहीँ आज और मामला चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में केसरिया से जन सुराज प्रत्याशी पर दर्ज हुआ, जिसमे झगडा फसाद मारपीट की बात कही जा रही है.




















































