Home न्यूज मोबाइल मिलते ही सबके चेहरों की लौटी मुस्कान, एसपी ने असली मालिकों...

मोबाइल मिलते ही सबके चेहरों की लौटी मुस्कान, एसपी ने असली मालिकों को सौंपे गुम हुए 103 मोबाइल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 103 मोबाइल बरामद किए हैं. ये मोबाइल किसी-किसी जगह पर लोगों से चोरी किये गये थे, या फिर गुम हो गया था. गुरुवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने उक्त सभी मोबाइल को उनके असली मालिक को सौंपा. इसके लिए सभी को पुलिस सभागार में बुलाया गया था. बरामद सभी मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 16 लाख 55 हजार के आसपास है. चोरी व गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी.लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की. कहा कि उम्मीद नहीं थी कि अब मोबाइल वापस मिल पायेगा, लेकिन पुलिस ने उसे ढुंढ निकाला. एसपी ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान से वास्तव में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है.

 

उन्होंने बताया कि जिन लोगों का मोबाइल वापस किया गया है, उसमें विद्यार्थी के 18, वकील के दो, प्राइवेट नौकरी पेशा वाले के दस, शिक्षक के आठ, पुलिस कर्मी के दो, इंजीनियर के दो, ड्राइवर के पांच, व्यवसायी के 15, डॉक्टर के दो व अन्य के 64 मोबाइल शामिल है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का यह 16 वां चरण था. अबतक 1573 मोबाइल जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ 17 लाख 56 हजार का मोबाइल खोज कर उसके वास्तविक धारक को सौंपा गया है. मोबाइल बरामद करने में जिला आसूचना इकाई के प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह, जमादार निक्कू कुमार सिंह, सिपाही चंदन कुमार, ललन कुमार सहित अन्य शामिल है.

Previous articleकर्नाटक सिर्फ बानगी है, लोस, हरियाणा में भी हुई वोट चोरी का देंगे सबूत, चुनाव आयोग, भाजपा व आरएसएस ने मिलकर की वोट चोरीः राहुल
Next articleअब फर्जी दस्तावेज बना भूमाफिया नहीं कर पाएंगे जमीन पर कब्जा, चलेगा आपराधिक मामला, सरकार ने लिया यह निर्णय