Home न्यूज आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के 42वें गवर्नर, चीफ जस्टिस ने दिलाई...

आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के 42वें गवर्नर, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

पटना। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के 42वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति कृष्णन विनोद चंद्रन ने आरिफ मोहम्मद खान को शपथ दिलाई।

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सरकार के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते 24 दिसंबर को बिहार राज्यपाल को बदल दिया था। केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया था। वहीं बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को केरल का गवर्नर नियुक्त किया गया था।

Previous articleजानिए बिहार के कौन-कौन हैं करोड़पति मंत्री, सीएम नीतीश से अमीर उनके मंत्री, कुछ हथियारों के भी शौकीन
Next articleबीआरपी कुबेर पाण्डेय हत्याकांड का उद्भेदन, सगे व चचेरे भाई ने ही रची अपने हत्या की साजिश, दोनों गिरफ्तार