Home न्यूज ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से दी गई किसानों को कृषि यंत्रों की...

ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से दी गई किसानों को कृषि यंत्रों की स्वीकृति, इतने लोगों को मिला लाभ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला कृषि सभागार, संयुक्त कृषि भवन, छतौनी पूर्वी चम्पारण में कृषि यांत्रिकरण योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत स्वीकृति पत्र निर्गत हेतु ऑनलाईन लॉटरी का आयोजन किया गया। ऑनलाईन लॉटरी का आयोजन यशवंत कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता की अध्यक्षता में किया गया। ऑनलाईन लॉटरी में सामान्य कोटि में 997 स्वीकृति पत्र, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 90 स्वीकृति, अनुसूचित जाति में 66 स्वीकृति पत्र एवं अनुसूचित जनजाति में 02 स्वीकृति पत्र सहित कुल 1155 स्वीकृति पत्र ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से निर्गत किया गया। निर्गत लॉटरी में 75 प्रकार के कृषि यंत्र शामिल हैं। मौके पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा बताया गया कि उक्त निर्गत स्वीकृति पत्र को संबंधित प्रखंडों में भेजा जायेगा। प्रखंड के कृषि समन्वयक के माध्यम से उक्त स्वीकृति पत्र को संबंधित किसानों को उनके घर पर मुहैया कराया जायेगा। प्राप्त स्वीकृति पत्र के माध्यम से किसान वैधता अनुसार कृषि विभाग में निबंधित प्रतिष्ठान से कृषक अंश (कुल कीमत-अनुदान राशि) का भुगतान कर यंत्र का क्रय कर सकेंगे।

 

वहीं जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनीष कुमार ने बताया कि कृषि विभाग किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। किसान अपने ईच्छानुसार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर यांत्रिकरण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री मनीष कुमार सिंह, सहायक निदेशक ’कृषि अभियंत्रण’ श्री सुरेंद्र कुमार भारती, सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र श्री शिवशंभु कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण श्री सुशील कुमार सिंह, सहायक निदेशक ’रसायन’ श्री कुणाल कुमार राय, सहायक निदेशक (शष्य) बीज विश्लेषण श्री संतन कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों के कृषि समन्वयक एवं किसान मौजूद थे।

Previous articleभाद्रपद पूर्णिमा पर 134 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन
Next articleमोतिहारी में घर से बुलाकर ले गए और कर दी नाइट गार्ड की हत्या, एसपी ने कही यह बात