Home न्यूज विशिष्ट शिक्षकों को समारोह के बीच 3899 नियोजित शिक्षकों को दिये गये...

विशिष्ट शिक्षकों को समारोह के बीच 3899 नियोजित शिक्षकों को दिये गये नियुक्ति पत्र

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सक्षमता परीक्षा-2 उत्तीर्ण जिला के 3899 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के पद पर नियुक्ति का दिया गया नियुक्ति पत्र।
पटना के संवाद भवन में विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया था जहां माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। पूर्वी चंपारण जिला में जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मोतिहारी प्रखंड के 100 विशिष्ट शिक्षकों को विधायक मोतिहारी प्रमोद कुमार,उप महापौर नगर निगम मोतिहारी डॉ लालबाबू प्रसाद गुप्ता , प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मोतिहारी प्रखंड के अतिरिक्त जिला के सभी प्रखंडों के बीआरसी भवन में संबंधित प्रखंड का नियुक्ति पत्र वितरण का समारोह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक सहित उप महापौर एवं प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी विशिष्ट शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर माननीय विधायक ने कहा कि आप सभी नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर आज विशिष्ट शिक्षक बन रहे हैं। आपकी सेवा और शर्तों का स्थानांतरण हुआ है। आप सभी से समाज को अपेक्षा है और आशा है आप उसे पूरा करेंगे सफल होंगे। आप सभी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लें।आपके हाथों में बच्चों का भविष्य है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों के साथ-साथ सभी मूलभूत व्यवस्था की उपलब्धता सरकार के द्वारा सुनिश्चित कराई जा रही है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर उप महापौर डॉ लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शिक्षक से पूरे समाज को अपेक्षा है और उनके हाथ में बच्चों का भविष्य है। शिक्षक अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाएंगे और गुरु-शिष्य परंपरा को पुनः कायम करने में सफल होंगे, ऐसी आशा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में आज 3899 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है जिसमें 3665 प्रारंभिक शिक्षक हैं, 192 माध्यमिक शिक्षक तथा 42 उच्च माध्यमिक शिक्षक हैं। ये सभी नियोजित शिक्षक पहले पंचायत एवं नगर निकायों में पदस्थापित थे जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण कर आज विशिष्ट शिक्षक बने हैं। नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सभी शिक्षक आज अपने अपने विद्यालय में योगदान करेंगे और आज से इन्हें सरकारी कर्मियों की सभी सुविधाएं प्राप्त हो जाएगी। आज से विशिष्ट शिक्षक भी सरकारी कर्मी बन जाएंगे।

Previous articleकालाजार उन्मूलन को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण् इस मक्खी के काटने से होती है बीमारी
Next articleमोतिहारी में कलयुगी पुत्र ने ईंट से मारकर पिता की ली जान, फिर पुलिस ने किया यह