Home न्यूज महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बीटेक, बीएजेएमसी, बीकॉम...

महात्मा गांधी केंद्रीय विवि में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बीटेक, बीएजेएमसी, बीकॉम में प्रवेश को इस तारीख तक करें आवेदन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्नातक पाठ्यक्रम बीटेक, बीएजेएमसी, बीकॉम (प्रतिष्ठा) में प्रवेश की घोषणा की है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 12 मार्च 2023 निर्धारित है। कुलपति प्रो आनन्द प्रकाश ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता व गुणात्मक अंतर लाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने वर्ष 2022 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को अपनाया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक अनुभव प्रदान करने व छात्रों में औद्योगिक विशेषज्ञता के साथ प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को विकसित करने के लिए की गई है। विश्व विद्यालय के सूचना अधिकारी शेफालिका के हवाले से बताया गया है,कि इच्छुक उम्मीदवार एनटीए बेवसाइट के लिंक के माध्यम से स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने पूर्व वांछित पाठ्यक्रम में प्रवेश के अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना को डाउनलोड करते पहले उसे पढ़ना जरूरी है।प्रवेश के लिए अधिसूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Previous articleप्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन कटौती संबंधी आदेश से आक्रोशित शिक्षकों ने बीआरसी व प्रखंड मुख्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन
Next articleमधुबन के इस गांव में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर