मोतिहारी। अशोक वर्मा
गांधी संग्रहालय परिसर मे बने गांधी विचार के प्रसार-प्रचार हेतु बने बडे सभागार को जिला प्रशासन द्वारा आम्रपाली प्रशिक्षण संस्थान को व्यवसायिक कार्य हेतु देने के प्रस्ताव के विरूद्ध चम्पारण विकास संघर्ष मोर्चा द्वारा नगर मे एक प्रेस वार्ता आयोजित कर विरोध किया गया।
मोर्चा के अध्यक्ष राय सुदरदेव शर्मा ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अविलंब अपने आदेश को निरस्त करे वर्ना संघर्ष मोर्चा व्यापक आन्दोलन करेगा। जदयू नेता अमरेंद्र सिह ने कहा कि संग्रहालय परिसर मे देश-विदेश से पर्यटक आते है इसलिए वहा अन्य कार्य नही करना चाहिए। हम चंपारण वासियो को उस स्थल की गरिमा को बचाकर रखनी है। प्रेस कांफ्रेंस मे संजय कौशिक, शशि कला,राजकुमारी गुप्ता, कैप्टन हामिद, विनय सिंह, अनवर आलम अमन आदि भी थे।