Home न्यूज मोतिहारी केंद्रीय कारा के विचाराधीन बंदी की सदर अस्पताल में मौत, दुष्कर्म...

मोतिहारी केंद्रीय कारा के विचाराधीन बंदी की सदर अस्पताल में मौत, दुष्कर्म का था आरोप

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी सेंट्रल जेल के एक विचाराधीन बंदी की सदर अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक नागेंद्र मंडल (60) पताही परसौनी कपुर गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि शुक्रवार को नगेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जेल के डॉक्टर ने तत्काल उसे अस्पताल वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया. शनिवार की सुबह वह अलाव ताप रहा था. वहीं पर अचानक गिर गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि बंदी के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गयी है. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोड गठित की गयी. मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया. उसके बाद नगर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. जेल अधीक्षक ने बताया कि एक जुलाई को नागेंद्र को कारा लाया गया था . दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था.

Previous articleसर्राफा व्यवसायी लूटकांड में फरार 20 हजार का इनामी बिट्टू यादव गिरफ्तार
Next articleवाहन जांच के दौरान 120 बोतल नेपाली शराब व बाइक जब्त, तस्कर फरार