मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी फुटबॉल मैच में आज दो मैच खेले गए। पहला मैच अंडर- 17 में गलोबल फुटबॉल क्लब टोनवा और ढाका फुटबॉल क्लब ढाका ने 1-1 की बराबरी पे मैच समाप्त की। खेल के 13 वे मिनट पर ग्लोबल फुटबॉल क्लब टोनवा के जर्सी नंबर 9 मनीष कुमार ने गोल कर स्कोर 1-0 की बढत ली। फिर मध्यांतर के बाद खेल के 51 वे मिनट पे ढाका फुटबॉल क्लब ढाका के दिल नवाज जर्सी नंबर 14 ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। खेल के 24 वे मिनट पे टोनवा के जर्सी नं 4 राधे श्याम और 47 वे मिनट पे ढाका के जर्सी नं 7 अंशु मिश्रा को गलत खेलने के कारण रेफरी चंद्रिका काजी द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया। बेस्ट-22 ढाका फुटबॉल क्लब ढाका के जर्सी नंबर 5 अनुज मिश्रा को वरीय खिलाड़ी एवं सीनियर रेफरी डॉ के के पाठक ने दिया।
आज का दूसरा मैच सीनियर डिवीजन मे चिरैया एकेडमी ने कल्याणपुर को 1-0 से पराजित कर मैच जीत लिया।
खेल के 26 वे मिनट पर चिरैया एकेडमी के जर्सी नंबर 1 अखिलेश कुमार ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। खेल के 1 वे मिनट पे कल्याणपुर के जर्सी नंबर 14 इरफान अली एवं 37 वे मिनट पे चिरैया एकेडमी के जर्सी नं 10 अभिनंदन कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी विशाल कुमार ने पीला कार्ड दिखाया ।बेस्ट-22 का पुरस्कार चिरैया एकेडमी के जर्सी नंबर 14 राहुल कुमार को वरीय खिलाड़ी इकबाल कुरैशी ने दिया।
आज के रेफरी मनीष कुमार,विशाल कुमार, चन्द्रिका काजी, अनिमेष कुमार और अनमोल कुमार थे।
कल दो मैच खेले जायेगे।
पहला मैच अंडर-14
आर. डी.पी. एस. बनाम इलेवन स्टार लखौरा के बीच 1 बजे से।
दूसरा मैच सीनियर डिवीजन
फुलवार बनाम मेहसी के बीच 3 बजे से खेला जाएगा।