Home खेल अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी: अंडर-17 में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी और रॉयल...

अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी: अंडर-17 में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी और रॉयल किंग अगरवा का मुकाबला 3-3 से ड्रॉ, सीनियर डिवीजन में मोतिहारी की धमाकेदार  जीत

मोतिहारी | अशोक वर्मा
अशोक वर्मा स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में जारी अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में आज दो शानदार मुकाबले खेले गए।

अंडर-17: स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी और रॉयल किंग अगरवा का रोमांचक ड्रॉ!
पहले मुकाबले में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी और रॉयल किंग अगरवा के बीच 3-3 की बराबरी देखने को मिली।

🔹 5वें मिनट में रॉयल किंग अगरवा के जर्सी नंबर 8 मोहम्मद शमी ने पहला गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया।
🔹 13वें मिनट में जर्सी नंबर 10 यासिर अरफात और 27वें मिनट में मोहम्मद शमी ने एक और गोल कर स्कोर 3-0 किया।
🔹 मध्यांतर के बाद, मोतिहारी के जर्सी नंबर 11 कन्हैया मलिक ने 50वें और 62वें मिनट में दो गोल दागकर स्कोर 3-2 कर दिया।
🔹 63वें मिनट में जर्सी नंबर 3 राज कुमार ने गोल कर स्कोर 3-3 किया, जो अंत तक कायम रहा।

🏅 बेस्ट-22 अवार्ड: स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के जर्सी नंबर 11 कन्हैया मलिक को जिला फुटबॉल एसोसिएशन के उपसचिव शंभू यादव ने दिया।

⚠ 8वें मिनट में रॉयल किंग अगरवा के जर्सी नंबर 5 अफरोज आलम को गलत खेलने के कारण रेफरी चंद्रिका काजी ने पीला कार्ड दिखाया।

⚡ सीनियर डिवीजन: स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की 9-0 से धमाकेदार जीत!
दूसरे मैच में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने ढाका फुटबॉल क्लब को 9-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की।

🔹 14वें मिनट – मोतिहारी के जर्सी नंबर 5 मो. अयान ने पहला गोल कर स्कोर 1-0 किया।
🔹 19, 26 और 47वें मिनट – जर्सी नंबर 13 शिबू कुमार ने शानदार हैट्रिक बनाई।
🔹 21 और 34वें मिनट – जर्सी नंबर 7 सोनू कुमार सिंह ने दो गोल दागे।
🔹 37 और 65वें मिनट – जर्सी नंबर 9 महताब आलम ने दो गोल कर टीम की बढ़त और मजबूत कर दी।
🔹 43वें मिनट – जर्सी नंबर 18 सुशील कुमार ने गोल कर स्कोर 9-0 कर दिया।

⚠ 30वें मिनट में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के जर्सी नंबर 2 साजन कुमार को गलत खेलने के कारण रेफरी विशाल कुमार ने पीला कार्ड दिखाया।

🏅 बेस्ट-22 अवार्ड: स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के जर्सी नंबर 16 प्रदीप कुमार को जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जयसवाल ने प्रदान किया।

🔮 कल के मुकाबले (9 फरवरी 2025)
🏆 पहला मैच | 11:00 AM | अंडर-12
👉 स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी बनाम एलेवेन स्टार लखौरा

🏆 दूसरा मैच | 1:00 PM | अंडर-14
👉 स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी बनाम एलेवेन स्टार लखौरा

🏆 तीसरा मैच | 3:00 PM | सीनियर डिवीजन
👉 रॉयल किंग अगरवा बनाम न्यू एलेवेन स्टार अरेराज

✔ अंडर-17 में कांटे की टक्कर, सीनियर डिवीजन में स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की जबरदस्त जीत।
✔ कल के मुकाबले भी शानदार होने की उम्मीद, फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह।
✔ इस टूर्नामेंट ने मोतिहारी में फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है।

 

 

 

 

 

Previous articleमोतिहारी नगर निगम बोर्ड बैठक: गरीबों के लिए बड़ा फैसला, आवासहीन व भूमिहीनों की सूची तैयार होगी
Next articleब्रेकिंग न्यूजः मोतिहारी के कोटवा में संदिग्ध परिस्थिति में मिला किशोरी का शव