– एसआईटी की त्वरित कार्रवाई में राज़ से उठा पर्दा
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चिरैया प्रखंड के मोहद्दीपुर गांव में अमोद कुमार हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड में अमोद की अपनी पत्नी ही साजिशकर्ता निकली। पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर न सिर्फ पति की हत्या करवाई बल्कि शूटर को सुपारी देकर घटना को अंजाम दिलाया। पिछले दिनों अमोद अपनी बहन के घर से लौट रहे थे, तभी चिरैया थानान्तर्गत खोदा स्थित मठिया सकरी सरेह सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने त्वरित एक एसआईटी का गठन किया और खुद इसका मोनेटरिंग कर रहे थे मामले की गंभीरता को देखते हुए सिकरहना के डीएसपी उदय शंकर के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी जिसके उपरांत त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विकाश कुमार को छतौनी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी से पकड़ा। पूछताछ में विकाश ने चौंकाने वाला खुलासा किया।उसने बताया कि मृतक अमोद कुमार और उसकी पत्नी सुरभिता कुमारी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। इसी बीच सुरभिता और विकाश के बीच अवैध संबंध बन गए। अमोद को इसकी जानकारी थी और उसने विकाश को जान से मारने की धमकी भी दी थी। योजना के तहत सुरभिता ने 30,000 रुपये विकाश के खाते में डलवाए। इसके बाद विकाश ने अपने मित्र गौतम कुमार के जरिए शूटर रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल को 32,000 रुपये में सुपारी दी। हत्या के दिन सुरभिता ने ही अपने पति का लोकेशन प्रेमी को शेयर किया था। उसी आधार पर मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने पीछा कर अमोद की गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों में सुरभिता कुमारी, मृतक की पत्नी, सा० मोहद्दीपुर, थाना चिरैया, विकाश कुमार, पिता दिनेश यादव, सा० मासहा नरोतम, थाना बैरगनिया, जिला सीतामढ़ी,रंजन कुमार उर्फ गोलू पटेल पिता सुनील पटेल, सा० कुबारी मदन, थाना मेजरगंज, जिला सीतामढ़ी शामिल है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर खबर लिखे जाने तक जेल भेजने की करवाई में जुटी थी.वहीँ छापेमारी के दौरान इनके पास से एक
पिस्टल,एक देशी कट्टा , एक जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल फ़ोन बरामद की गयी है.वहीँ पुलिस की छापामारी दल में शामिल अधिकारी इस सफल कार्रवाई में डीएसपी सिकरहना उदय शंकर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दाेष, थानाध्यक्ष ललित कुमार, थानाध्यक्ष महेश कुमार, एएसआई खगेश नाथ झा, उत्तम, मघुमालिनी कुमारी, मधुकर कुमार, गौतम कुमार समेत सशस्त्र बल और जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल रही। डीएसपी उदय शंकर ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी पत्नी, उसका प्रेमी और शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हथियार समेत वारदात में प्रयुक्त सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब शेष आरोपियों की तलाश और चार्जशीट की प्रक्रिया में जुट गई है। वहीँ उन्होंने कहा कि उक्त कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को मोतिहारी एसपी द्वारा पुरिस्कृत भी किया जाएगा .