Home न्यूज आलोक राज ने दिया बीएसएससी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, 1 जनवरी...

आलोक राज ने दिया बीएसएससी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, 1 जनवरी को ही सरकार ने सौंपी थी यह बड़ी जिम्मेदारी

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष आलोक राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में सरकार ने आलोक राज को बड़ी जिम्मेवारी सौंपते हुए बीएसएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले कुछ समय के लिए बिहार के डीजीपी भी बनाए गए थे।
दरअसल, बीते 31 दिसंबर 2025 को बिहार सरकार ने बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। 1989 बैच के आईपीएस और बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक-सह-सह-प्रबंध निदेशक आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था।

बीते 31 दिसंबर 2025 को ही आईपीएस की सेवा से आलोक राज रिटायर हुए थे। सरकार ने 1 जनवरी 2026 से उन्हें BSSC के चेयरमैन के पद की जिम्मेवार सौंपी थी। दो दिन पहले ही आलोक राज ने BSSC के चेयरमैन के पद पर ज्वॉइन किया था लेकिन दो दिन बाद ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।

आलोक राज ने मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग को अपने इस्तीफे की कॉपी भेज दी है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने इस्तीफे में निजी कारणों का हवाला दिया है हालांकि उनके अचानक इस्तीफा दिए जाने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

Previous articleजाली नोट गिरोह का पर्दाफाशः पूर्वी चंपारण के पतौरा में छापेमारी, प्रिंटिंग मशीनों के साथ भारी मात्रा में नेपाली जाली करेंसी बरामद
Next articleसड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, सभी प्रखंडों में होगा यह काम