Home न्यूज दीपावली पूर्व एलईडी लाइट से जगमग होंगे मोतिहारी नगर निगम के सभी...

दीपावली पूर्व एलईडी लाइट से जगमग होंगे मोतिहारी नगर निगम के सभी वार्ड, छठ को लेकर ये निर्णय

– नगर निगम बोर्ड की मासिक बैठक में साफ-सफाई पर भी दिया गया जोर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर निगम, मोतिहारी के सभागार में सभी वार्ड की समस्या को ले कर आज बोर्ड की मासिक साधारण बैठक महापौर प्रीति-कुमारी की अध्यक्षता में अयोजित की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमन-सौरभ-यादव जी, उप महापौर डा.लालबाबू एवम निगम के सभी पार्षदगण और नगर निगम कार्यालय के पदाधिकारी गण उपस्थिति हुए।
शहर की साफ़ सफ़ाई एंव नाले की उड़ाही कार्य, स्ट्रीट लाइट और अन्य समस्या के समाधान के साथ आगामी छठ पर्व को देखते हुए छठ घाट की सफाई के साथ घाटों की सुरक्षा को लेकर बैरीकेडिंग कार्य पर गहन विचार विमर्श किया गया।
आगामी छठ पर्व एवं दीपावली के मद्देनजर नगर निगम, मोतिहारी क्षेत्रान्तर्गत के सभी वार्डों में 50-50 अदद एल०ई०डी० लाईट अधिष्ठापन कराने की स्वीकृति दी गई है।
नगर निगम, मोतिहारी के सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग एवं सफाई कार्य का क्रियान्वयन आउटसोर्सिंग एजेन्सी से कराने हेतु स्वीकृति के साथ ही नगर निगम, मोतिहारी के सभी छठ घाट पर रौशनी की व्यवस्था करने हेतु प्रति घाट पर पिछले वर्ष से अधिक राशि का भुगतान हेतु स्वीकृति पर विचार किया गया ।

नगर निगम के स्थायी कर्मियों का सातवा वेतन भुगतान करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। विभाग के पास अनुमोदन हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा साथ ही माननीय वार्ड पार्षदों का मासिक भत्ता बढ़ाने के लिए विभाग में प्रस्ताव भेजा जायेगा।
वार्डों में स्लैब का कार्य विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है, जिसकी समीक्षा की गयी। कार्य में तेजी लाने की दिशा-निदेश प्रीति-कुमारी द्वारा दिया गया।
हम आप मोतिहारी नगर निगम के सभी निगम पार्षद गण और शहर वासियों को विश्वास दिलाता हूँ, मोतिहारी शहर की छोटी बड़ी हर एक समस्या का समाधान तीव्र गति से करने का प्रयास किया जाएगा।

नगर वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो इसके लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शहर के विकास को गति देने का कार्य किया जा रहा है। शहर की सभी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत हैं।

Previous articleअनुरक्षकों का मानदेय भुगतान कराना सुनिश्चित करें, डीएम ने की नल-जल योजना की समीक्षा
Next articleसरकार के निर्धारित लक्ष्य हर हाल में समय रहते प्राप्त करें पदाधिकारी, आयुक्त ने दिए ये निर्देश