Home न्यूज पूर्वी चंपारण जिले में हीट वेव के कारण प्राथमिक से 12वीं तक...

पूर्वी चंपारण जिले में हीट वेव के कारण प्राथमिक से 12वीं तक के सभी स्कूल 24 तक बंद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में प्रचंड गर्मी पड़ने से हीट वेव के कारण प्राथमिक से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 19 से 24 जून तक बंद रहेंगे। इसको लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने आदेश दिया है।

 

वहीं, जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 7 से 9 बजे सुबह तक किया जायेगा। विदित हो कि भीषण गर्मी के कारण दिन में घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में स्कूल के संचालन को लेकर अभिभावक काफी चिंतित थे। बता दें कि कई स्कूलों में 18 जून को गर्मी की छुट्टी खत्म हो रही थी।

Previous articleबिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, पुलिस आमलोगों के साथ तीखे व्यवहार के लिए बदनाम
Next articleछतौनी पुलिस ने चोरी की बाइक व मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार