मोतिहारी। एसके पांडेय
प्रत्येक वार्ड का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है। उक्त बातें नवनिर्वाचित मेयर प्रीति कुमारी ने मंगलवार को स्थानीय राजा बाजार स्थित बापू सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम शहर के नाले, टूटी फूटी सडकें, व शहर को जाम से निजात दिलाना मेरी मकसद है। इसके लिए मेयर श्रीमति कुमारी ने एक हेल्पलाइन नम्बर 9708800007 जारी किया है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इसमें सबों के सहयोग की जरूरत है।आपलोग सहयोग करें तो हम शहर की दिशा व दशा बदल देंगे। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होती है। कार्यकर्ता के बिना कुछ भी संभव नही है।
इस दौरान मेयर श्री मति कुमारी व उनके पति समाजसेवी देवा गुप्ता सभी वार्डों से पहुंचे हजारों महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ,प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, पूर्व विधायक राजेंद्र राम,राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव, नीरज कुमार सिंह, डॉक्टर खुर्शीद अजीज, तनवीर खान, एहतेशाम अहमद, जदयू नेता सुनील सिंह, मुन्नी लाल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। मंच संचालन प्रवक्ता रिपूसूदन तिवारी ने किया।मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद थे।