मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के समाहरणालय स्थित राजेंद्र प्रसाद सभागार में मोतिहारी डीएम व एसपी ने संयुक्त प्रेसवार्ता की जिसमें इस प्रकार से विस्तृत जानकारी दी गयी।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत पूर्वी चंपारण जिले में 11 नवंबर को द्वितीय चरण में मतदान होना है। जिले में निष्पक्ष, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न होगा।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले के सभी 4095 मतदान केंद्रों पर पारदर्शी माहौल में मतदान कराया जाएगा। हर मतदान केंद्र पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कृ एक मतदान कक्ष के अंदर और दूसरा बाहर। इन कैमरों से न केवल वीडियो बल्कि ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। जिला नियंत्रण कक्ष से इनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही, सभी बूथों से लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा सके।
उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इनके अलावा बिहार मिलिट्री पुलिस और जिला पुलिस के जवान भी सुरक्षा में रहेंगे। मतदान केंद्रों को मतदाता-फ्रेंडली बनाया गया है कृ दिव्यांग मतदाताओं के लिए वॉलेंटियर,ट्राईसाइकिल, रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। पर्दानशीं महिला मतदाताओं के लिए महिला कर्मी तैनात की गई हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों का पार्टी मिलान कर लिया गया है और सभी दलों को 10 नवंबर को डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा। जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 95 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें लगभग 120 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ पूरी व्यवस्था महिला कर्मी संभालेंगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श बूथ और एक यूथ बूथ भी तैयार किया गया है। मतगणना 14 नवंबर को दो केंद्रों कृ एमएस कॉलेज मोतिहारी और डायट छतौनी कृ में की जाएगी।
वहीं मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिले में कुल 250 कंपनी फोर्स तैनात की गई है, जिसमें 150 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की है। इसके अलावा 101 क्यूआरटी टीम मतदान दिवस पर सतत गश्त में रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को चार स्तरों (लेयर) में बाँटा गया है। बूथ स्तर पर फोर्स, उसके ऊपर सेक्टर पदाधिकारी, फिर जोनल और सुपर जोनल दंडाधिकारी। जिले में इंडो-नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है जो 12 को खुलेगी और सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है।
एसपी ने यह भी बताया कि 200 से अधिक कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई की गई है, कई को जेल भेजा गया है और 15 से अधिक का जेल ट्रांसफर हुआ है। अब तक 6 मामले आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दर्ज हुए हैं जिनमें एफआईआर की गई है। मतगणना केंद्रों की तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी से उन पर निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मोतिहारी शहर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा ताकि ईवीएम मशीनों के सुरक्षित परिवहन में कोई बाधा न हो।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की और कहा कि प्रशासन मतदान को पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।


















































