मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के बलुआ टाल स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक लूटकांड का सफल उद्भेदन मोतिहारी पुलिस द्वारा कर लिया गया है. घटना में शामिल दो बदमाश भी पकड़े गये है. उनके पास से हिस्से में मिला दस हजार रूपये कैश भी बरामद हुआ है, दोनों बदमाशों ने लूटकांड में लाइनर की भूमिका निभायी थी. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बुधवार को नगर थाना मोतिहारी में एक प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में एक चकिया का अनुज कुमार तथा दूसरा पश्चिमी चम्पारण के नौतन का अंशु कुमार शामिल है. अनुज एयरटेल पेमेंट बैंक के समीप ही स्थित एक फाइनेंस कंपनी का कर्मी है. उसी ने लूट की योजना बनायी. उसके ही इशारे पर सहयोगी बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही घटना में शामिल अन्य बदमाशों के नाम का भी खुलासा किया है. उसके आधार पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर रघुनाथपुर स्थित उनके किराये के मकान से दस हजार रूपये कैश बरामद किया गया, जो उन्हें हिस्से में मिला था. इस घटना का मुख्य सूत्रधार अगरवा का प्रतिक कुमार उर्फ प्रियांशु व अंजल गनी है. दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द दोनों पकड़े जायेंगे.छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी,नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, दारोगा रविरंजन कुमार, टेक्नीकल सेल के दारोगा श्रीकांत चौहान, नगर थाना के दारोगा प्रवीण कुमार पाण्डेय, करण सिंह, टेक्नीकल सेल के सिपाही कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दूबे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे. इसके साथ ही पुलिस ने फरार दो अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित बैंक लूटकांड के मुख्य सूत्रधार प्रतिक सिंह उर्फ प्रियांशु व अंजल गणी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है. उसके संबंध में सूचना देने वाले को इनाम की राशि दी जायेगी. सदर एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि दोनों के संबंध में सूचना दोने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा. कहा कि गिरफ्तार अनुज व अंशु ने बताया है कि बैंक लूटने वाले अपराधी को प्रतिक व अंजल ने बुलाया था. बाहर से आये दोनों अपराधियों को प्रतिक ही पहचानता है. प्रतिक पेशेवर बदमाश है. उसपर नगर थाने में पहले से दो-तीन आपराधिक मुकदमा दर्ज है.वहीँ बताते चले की दिनांक 17.09.24 को संध्या 6 बजे के करीब दो अपराधियों ने एयरटेल पेमेंट बैंक में घुस कर उसके संचालक रत्नाकर कुमार को गन पॉइंट पर रख कर दो लाख रुपया लुट लिया था, इस घटना पर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात खुद मौकाए वारदात की जगह पहुँच कर तुरंत एक एसआईटी गठन करते हुए अपराधियों को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए थे ,जिसका नतीजा आज देखने को मिला द्य