मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वेतनमान संशोधन पे ग्रेड 2800 रुपये को तकनीकी योग्यता के अनुरूप उत्क्रमित कर 4600 रुपये करने की मांग को लेकर कृषि समन्वयकों ने मंगलवार से बेमियादी हड़ताल आरंभ कर दी है। मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। अपनी मांग को लेकर कृषि विभाग में कार्यरत कृषि समन्वयकों ने कृषि समन्वयक संघ पूर्वी चम्पारण के बैनर तले जिला कृषि कार्यालय परिसर में धरना दिया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने की। इस दौरान कृषि समन्वयकों ने अपनी मांग पूरा करने के लिए आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने कहा कि विगत 10 अगस्त 22 को सचिव कृषि विभाग की अध्यक्षता व कृषि निदेशक की उपस्थिति में कृषि समन्वयकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी।
जिसमें यह बैठक की कार्यवाही एक माह के अंदर अपनी अनुशंसा विभागीय स्तर पर नर्णिय के उपरांत संचिका वत्ति विभाग को भेजा जाना था। लेकिन दस माह बाद भी मांग पूरी नहीं की गयी है। वक्ताओं ने राज्य सरकार पर अपने वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए मांग पूरा होने तक हड़ताल पर डटे रहने का आह्वान किया। मौके पर रघुबंश कुमार सिंह,प्रमोद ठाकुर, कामेश्वर सिंह, प्रेमचंद्र मश्रिा, संजय कुमार, अमित कुमार तिवारी, अभय रंजन सिंह, उमेश वर्मा, नरेन्द्र मश्रि, कमलेश मश्रि, विभूति भूषण सिंह, वीरेन्द्र कुमार, रविकिशोर रंजन, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार उपाध्याय, नंदकिशोर सिंह, ब्रजेश कुमार ,नवल किशोर मौजूद थे।




















































