मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छौड़ादानों प्रखंड अंतर्गत भतनहिया पंचायत में पदस्थापित कृषि समन्वयक संजय सिंह द्वारा कृषि इनपुट अनुदान योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के ससमय सत्यापन नहीं किया जा रहा था। इस संबंध में पंचायत के किसानों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी।
इस पर जिलाधिकारी के द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा उक्त कृषि समन्वयक को निलंबित कर दिया गया है।
किसानों द्वारा बताया गया कि श्री संजय सिंह पंचायत में नहीं आते हैं तथा उनके द्वारा किये गये ऑनलाईन आवेदन को भी सत्यापित नहीं कर रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी श्री सिंह द्वारा बताया गया कि खरीफ फसल क्षति के लिए किसानों कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत सहायता पहुँचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस कार्य में किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।