Home न्यूज एसपी के आदेश पर स्थानांतरण के बाद केस का प्रभार नहीं सौंपा,...

एसपी के आदेश पर स्थानांतरण के बाद केस का प्रभार नहीं सौंपा, तीन दरोगा पर प्राथमिकी दर्ज

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी नगर थाना से स्थानांतरण के बाद केस का प्रभार नहीं सौपने वाले तीन दारोगा (अनुसंधानकर्ता) पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. स्थानांतरित दर्जन भर अनुसंधाकर्ताओं को केस का प्रभार सौंपने के लिए सूचना दी गयी. कुछ अनुसंधानकर्ताओं ने नगर थाना पहुंच केस का प्रभार सौंप दिया, लेकिन तीन ऐसे अनुसंधानकर्ता है, जिन्होंने वरीय अधिकारियों के आदेश की कोई नोटिस नहीं ली. एसपी स्वर्ण प्रभात ने आदेश की अवहेलना को लेकर उक्त तीनों अनुसंधानकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने एसपी के आदेश पर मंगलवार को अनुसंधानकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिन अनुसंधानकर्ताओं पर केस का प्रभार नहीं सौपने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमे दारोगा सत्यनारायण शर्मा, ओमप्रकाश राम व धर्मजीत महतो शामिल है.

 

बताते चले कि धर्मजीत महतो वैशाली जिले में पदस्थापित है, जबकि सत्यनारायण शर्मा व ओमप्रकाश राम सेवानिवृत हो चुके है. बताते चले कि जिले विभिन्न थानों में प्रभार नहीं सौपने के कारण 34 हजार चार सौ 95 केस लम्बित है. वहीं नगर थाना में 36 सौ केस लम्बित है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कांडो के लम्बित कांडों के निष्पादन को लेकर डीएसपी व इंस्पेक्टर को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कर कांडों के निष्पादन की जिम्मेवारी सौंपी है. नगर थाना के लम्बित कांडों के निष्पादन को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात खूद नोडल पदाधिकारी बने है. एसपी के इस कड़े रूख को देखते हुए कांडों के निष्पादन में तेजी आयी है, लेकिन जिले से बदल कर गये पुलिस पदाधिकारियों द्वारा केस का प्रभार सौंपने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. एसपी ने बताया कि केस का प्रभार नहीं सौंपने वाले अनुसंधानकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Previous articleब्रेकिंगः हरसिद्धि में सोनबरसा में मछली बेचकर जा रहे युवक से मारपीट, बाइक के साथ शोतिर चोर धराया
Next articleबिहारः अब सरकारी जमीन कब्ज़ा करने वालों की खैर नहीं, जाना होगा जेल, जुर्माना भी तय