मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर अस्पताल में इलाजरत युवक की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. मृतक छोटू कुमार (22) गोविंदगंज थाने के सरेया गांव निवासी रामनारायण उर्फ बिल्टु साह का पुत्र था. वह यक्ष्मा रोग से ग्रसित था. इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां रविवार रात उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण छोटू की मौत हुई है. सूचना पर नगर थाना के दारोगा प्रमोद कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे. परिजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. दारोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि युवक बीमार था. डॉक्टरों का कहना है कि छोटू यक्ष्मा रोग स ग्रसित था. 20 अगस्त को परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. तब से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.