Home न्यूज विद्यालयों में आधारभूत संरचना निर्माण की समीक्षा के बाद डीएम ने अधिकारियों...

विद्यालयों में आधारभूत संरचना निर्माण की समीक्षा के बाद डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, सौरभ जोरवारी की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में शिक्षा विभाग ,पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में विद्यालयों में आधारभूत संरचना निर्माण हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत स्कूल भवनों में छत वर्षा जल संचयन हेतु लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत 118 स्कूल भवनों में कार्य पूर्ण ।
प्रारंभिक विद्यालयों में असैनिक निर्माण कार्य यथा-
वर्ग कक्ष का निर्माण लक्ष्य 126 के विरुद्ध 91 पूर्ण 35 कार्य प्रगति पर ।
शौचालय निर्माण बालक हेतु शौचालय का लक्ष्य 640 के विरुद्ध 452 पूर्ण 188 कार्य प्रगति पर ,
बालिका हेतु शौचालय 591 लक्ष्य के विरुद्ध 422 पूर्ण 169 कार्य प्रगति पर ।
बृहद मरम्मती का लक्ष्य 218 के विरुद्ध 197 पूर्ण 21 कार्य प्रगति पर ।
उच्च विद्यालय में असैनिक निर्माण कार्य अंतर्गत
वर्ग कक्ष निर्माण 17 लक्ष्य के विरुद्ध 4 पूर्ण 13 कार्य प्रगति पर
शौचालय निर्माण बालक हेतु 92 लक्ष्य के विरुद्ध 81 पूर्ण 11 प्रगति पर, बालिका हेतु शौचालय निर्माण लक्ष्य 93 के विरुद्ध 79 पूर्ण 14 कार्य प्रगति पर, बृहद मरम्मती का लक्ष्य 109 के विरुद्ध 50 पूर्ण 59 कार्य प्रगति पर ।
समग्र विद्यालय अनुदान अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालय/ उच्च/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 99.86 वित्तीय उपलब्धि ।
जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रीफैब स्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है जिसमें, उच्चतर वर्ग के छात्र-छात्राओं को बेहतर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है ।
समीक्षा के क्रम में विधायक एवं प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विद्यालय से संबंधित विभिन्न सुझाव एवं समस्याओं से अवगत कराया गया ।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी अनुमंडल /प्रखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रबंध समिति की बैठक सुनिश्चित की जाए ।
संबंधित सहायक अभियंता/ कनीय अभियंता को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि फील्ड में जाकर ग्राउंड स्तर पर सभी 443 उच्च विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए विद्यालय के कमियों को दूर करना सुनिश्चित करेंगे ।
इस अवसर पर विधायक, अरेराज, सुनील मणि तिवारी, विधायक, हरसिद्धि, कृष्णनंदन पासवान ,विधायक, चिरैया ,लाल बाबू गुप्ता, विधायक, प्रतिनिधि गण सहित विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,डीपीओ सर्व शिक्षा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक अभियंता ,सभी कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे ।

Previous articleमोतिहारी समेत पूरे बिहार में कोल्ड-डे की स्थिति, 18 तक बढ़ाई गईं स्कूलों की छुट्टियां
Next articleरोइंग क्लब में 21 जनवरी से वाटर स्पोर्टर्स का शुभारंभ, इस पदाधिकारी ने किया निरीक्षण