Home न्यूज पुलिस दबिश के बाद दस हजार के इनामी अपराधी ने किया कोर्ट...

पुलिस दबिश के बाद दस हजार के इनामी अपराधी ने किया कोर्ट में समर्पण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा थाना क्षेत्र में दस हजार का इनामी अपराधी अभियुक्त विट्टू कुशवाहा उर्फ विनय कुशवाहा पिता स्व किशोरी प्रसाद ग्राम बौधा थाना रामगढ़वा ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
बता दे कि 93/24 में आर्म्स एक्ट के अभियुक्त था। विनय कुशवाहा का आपराधिक इतिहास भी लंबा रहा है। प्राथमिक की संख्या 230/20, 259 एव 293, 335 साल 2021में एवं प्राथमिकी संख्या 36 /22 1 फरवरी को रामगढ़वा हाई स्कूल के पास तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्कालीन थाना अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, रक्सौल थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया था। जिसमें एक बाइक 5209 के साथ पिस्टल एवं खोखा चरस 936 ग्राम जब्त की गई है।

थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि विनय कुशवाहा अपराध की दुनिया में पिछले कई सालों से सक्रिय हैं! पुलिस के दबाव में आकर बुधवार को न्यायालय में समर्पण किया है।

Previous articleब्रेकिंग न्यूजः घोड़ासहन- कुण्डवाचैनपुर के बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता की लाश, पति व सास हिरासत में