मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मधुबन थानाक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस की दबिश के कारण मुख्य तीन आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। 12 नवंबर को मुख्य एक आरोपी और आज 13नवंबर को मुख्य दो अन्य आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया।
इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी संदीप कुमार के साथ एक अप्राथमिकी अभियुक्त उमाशंकर साह और दो नामजद अभियुक्त राजेन्द्र राय व त्रिभुवन राय, सभी ग्राम रोहुआभान, थाना मधुबन के निवासी, को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त मामले में आत्मसमर्पण करने वालो में रोहुआभान निवासी दिपांशु कुमार, नितेश कुमार व जिशु कुमार शामिल हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।