Home न्यूज सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा की प्रशासनिक तैयारी तेज, सुरक्षा में तैनात...

सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा की प्रशासनिक तैयारी तेज, सुरक्षा में तैनात होंगे इतने कर्मी

मोतिहारी।
मुख्यमंत्री 24 तारीख को प्रगति यात्रा के तहत मोतिहारी का दौरा करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर तीन स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, जो जमीन से लेकर आकाश तक फैली होगी।बिहार के नेता गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी में मुख्यमंत्री केसरिया, सुगौली और मोतिहारी के मजूरहा में जिला वासियों को कई महत्वपूर्ण उपहार देंगे। इसके साथ ही, वे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के लिए केसरिया के सुन्दरापुर पंचायत और सुगौली के सुगाव में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए इतनी कड़ी व्यवस्था की गई है कि कोई भी परिंदा भी नहीं उड़ सकेगा। हर स्थान पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सभी तैनात अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है। 5000 बल की तैनाती, 600 पदाधिकारी, 600 मजिस्ट्रेट वही 20 DySP रैंक के पदाधिकारी की तैनाती किया गया है।मुख्यालय से 8 कंपनी सशस्त्र बल BSAP, 4 दंगा निरोधी दस्ता, STF की 2 टुकड़ी चीता, 30 QRT का गठन किया गया है।तीन लेयर का सुरक्षा घेरा, चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी ।जमीन से आकाश तक पहरा रहेगा। सभी मार्गों में रूफटॉप डेपुटेशन रहेगा।सादे लिबास में पुलिस और स्पेशल ब्रांच रहेगी।सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर, सोशल मीडिया सेल रख रहा निगरानी।नारेबाजी या कार्यक्रम स्थल के आस पास धरना प्रदर्शन, विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

 

Previous articleशराब कारोबारी सहित पियक्कड़ पकड़ाया, भेजा गया जेल