Home न्यूज पंचायत भवन की अतिक्रमित भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मुखिया ने...

पंचायत भवन की अतिक्रमित भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मुखिया ने आंदोलन को चेताया, सीओ ने कही यह बात

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी ग्राम पंचायत राज गोढवा पंचायत भवन के समीप करीब 50वर्षों से अतिक्रमित भूमि को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मुखिया राजू बैठा मुखिया गोढवा सह प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार ने बताया कि इस संबंध में अंचल अधिकारी मोतिहारी में अतिक्रमण वाद संख्या 06/2022 चल रहा था, जिसमे करीब 32 अतिक्रमण कारियो को नोटिस जारी किया गया था, परंतु अचलाधिकारी मोतिहारी द्वारा सबका घर नहीं तोड़ा गया।

बहुत सारा लोगो को नोटिस प्राप्त हुआ, लेकिन आज उनका घर नहीं तोड़ा गया। अब अंचलाधिकारी मोतिहारी को बताना चाहिए कि बासमनपुर अगरवा राजस्व ग्राम खाता 83 खेसरा 293 में जिनको जिनको नोटिस जारी किया गया था, उन सभी का घर क्यों नहीं तोड़ा गया, अगर वे खाता 83 खेसरा 293 में अतिक्रमण नहीं किए थ,े तो उन्हें बार-बार नोटिस देकर क्यों परेशान किया गया। अगर वे अतिक्रमण कारी हं,ै तो उनका घर क्यों नहीं तोड़ा गया? ये यक्ष प्रश्न है। बहुत ही जल्द मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलूंगा और अधिकारियों द्वारा किए गए पक्षपात की जांच कराउंगा, जरूरत पड़ेगी तो पुनः अनशन शुरू करूंगा। इधर सीओ संध्या कुमारी ने कहा कि नियमानुसार सभी अतिक्रमणकारियों से कब्जा हटाया गया, सिर्फ उन्हीं लोगों का कब्जा अभी नहीं हटाया गया है जिनके जमाबंदी रद करने की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी अतिक्रमण हटाने की प्रकिया पूरी की जाएगीं।

Previous articleपूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया, पुस्तकालय का शुभारंभ
Next articleबिहार वैभव सम्मान से सम्मानित होंगे चम्पारण के लाल अतीकुर्रहमान