मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों के हथियारों का भौतिक सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने टाउन थाना मोतिहारी में चल रहे आर्म्स वेरीफिकेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सत्यापन कराने आए शस्त्रधारकों से मुलाकात की और स्पष्ट कहा कि केवल हथियार ही नहीं बल्कि गोलियों की उपलब्धता का विवरण भी थाना को देना अनिवार्य है। उन्होंने थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से की जाए तथा प्रत्येक शस्त्र का मिलान थाना पर रक्षित पंजी से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही शस्त्र विक्रेताओं की दुकानों पर जाकर बिक्री पंजी से गोलियों की संख्या का मिलान करने का भी आदेश दिया गया।
जिला प्रशासन ने सभी थानाध्यक्षों और अंचलाधिकारियों को 19 सितम्बर 2025 तक शस्त्र सत्यापन पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसके लिए चौकीदारों के माध्यम से शस्त्रधारियों को नोटिस निर्गत कर शत-प्रतिशत तामिला कराने और सत्यापन प्रतिवेदन जिला शस्त्र शाखा को भेजने की समयसीमा तय की गई है।
जिलाधिकारी ने साफ किया कि तय अवधि में सत्यापन नहीं कराने वाले अनुज्ञप्तिधारकों की अनुज्ञप्ति निलंबित/रद्द कर दी जाएगी तथा शस्त्र जब्त कर कार्रवाई की जाएगी ।