मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया थाना के राजपुर गांधी चौक पर हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस के साथ मारपीट मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है।
राजपुर गाँधी चौक के पास एक टेम्पो पर कुछ बच्चे परीक्षा देकर आ रहे थे, इसी बीच अंचल निरीक्षक का ड्राईवर गाड़ी में तेल लेने गया था। इसी बीच पुलिस की गाड़ी अचानक टेम्पु से टकरा गई, टेम्पु में बैठे 3-4 बच्चे एवं उनके परिजन को थोड़ी चोट आई। जिसके पश्चात् उनको प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद सभी अपने घर लौट गये। घटना के क्रम में ही आस-पास के लोगो द्वारा हो-हल्ला किया गया कि पुलिस का ड्राईवर है, नशे की हालत में है. लोगो के बोलने के अनुसार ड्राईवर का एल्कोहिल्क टेस्ट करवाया गया, जिसका रिपोर्ट निगेटिव (शून्य) पाया गया। उक्त घटना में 5-6 लोग जो घायल थे। सभी खतरे से बाहर से है। टेम्पु के ओवरटेक करने के कारण दोनो गाड़ियो का टकराव हुआ है। जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई है। उक्त घटना के क्रम में कुछ लोग उग्र होकर ड्राईवर के साथ मारपीट कर दिये, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी हेतु, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मोतिहारी में लोगो ने पुलिस की पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। घटना कल शाम की है। केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के गांधी चौक पर चकिया से आ रहे ऑटो को केसरिया पुलिस की एक बोलेरो ने टक्कर मार दिया था। जिससे ऑटो पर सवार इंटर की दो छात्रा सहित चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। पुलिस की गाड़ी से टक्कर होने के बाद करीब एक घंटे तक लोगों ने चालक सहित गाड़ी को बंधक बनाए रखा।