मोतिहारी। अशोक वर्मा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार की संध्या नगर भवन में आयोजित समारोह का उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी समीर सौरव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम मंे प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चंपारण की परामर्शदाता आरती कुमारी को बाल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिये जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि आरती कुमारी प्रयास जूविनाइल एड सेंटर द्वारा जिले में चल रहे मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, बाल अपराध को रोकने हेतु जमीन पर लगातार कार्य कर रही है । कई मानव तस्करों को इन्होंने गिरफ्तार भी कराया है साथ-साथ बाल मजदूरी ,बाल विवाह एवं मानव तस्करी पर संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों अवेयरनेस प्रोग्राम भी चला जा रहा है। आरती कुमारी ने कई साहसिक कार्य कर मानव तस्करों को पकड़वाने में कामयाबी हासिल की है इन सब सेवा कार्यों के कारण जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष विश्व महिला दिवस के अवसर पर इन्हें गौरवशाली सम्मान से सम्मानित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अभय अनंत ने किया ।उक्त अवसर पर जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। आरती कुमारी को सम्मानित किए जाने पर जिले के कई सामाजिक संस्था द्वारा इन्हें बधाई दी गई । बधाई देने वालों में एमएमटी प्रयास के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण, सचिव राम भजन, वरिष्ठ अधिवक्ता ममता वर्मा ,कार्ड संस्था के सचिव शशि , प्रयास संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शर्मा, समाजसेवी अजहर हुसैन अंसारी, आदि मुख्य रूप से हैं