मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाना के बड़ाबरियारपुर वार्ड- 44 में एक युवक की गला दबा हत्या कर दी गयी. मृतक संटु कुमार (18) मनोज पासवान का पुत्र था. उसका शव घर के बाहर फेंका मिला. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. सूचना पर पुलिस ने पहुंच छानबीन की,उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संटु के गर्दन पर काला निशाना था. बताया जाता है कि संटु दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. एक रोज पहले शुक्रवार को वह दिल्ली से घर आया था. सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार ने बताया कि हत्या का आरोप नीतेश पासवान पर लगा है. नीतेश भी बड़ाबरियारपुर का रहने वाला है. शनिवार रात संटु व नीतेश के बीच किसी बात को लेकर बकझक हुई थी. नीतेश उसके दरवाजे पर नशे की हालत में पहुंच गाली गलौज की थी. संटु ने उसे गाली देने से मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने की भी बात बतायी जा रही है. बताया यह भी जाता है कि नीतेश ने शराब की नशे में संटु का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उसका शव पड़ोसी गुलेन पासवान के दरवाजे पर पड़ा था. डीएसपी ने बताया कि तीन लोग को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है. नीतेश की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
घटना की वजह नीतेश का हमेशा घर आना संटु को लग रहा था नगवार
नीतेश के पिता मनोज पासवान छत्तिसगढ़ में काम करते है, जबकि संटु दिल्ली में मजदूरी करता था. घर पर उसकी मां पुनम देवी अकेले रहती थी. पुनम ने पुलिस को बताया कि नीतेश हमेशा उसके घर आता था. किसी बात को लेकर उससे झगड़ा हो गया, जिसके कारण बातचीत भी बंद हो गयी. मना करने के बाद भी वह घर पर आना-जाना नहीं बंद किया. शनिवार को शराब की नशे में नीतेश घर पर आया.इस पर संटु ने उससे बार-बार घर आने का कारण पूछा. इसपर उसने गाली देना शुरू कर दिया.बात इतनी बढ गयी कि नीतेश ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
मां-बाप का इकलौता पुत्र था संटु, घर में मचा कोहराम
मां-बाप का संटु इकलौता पुत्र था. उसकी मौत के बाद पुनम का रो-रो का बुरा हाल था. अपनी करनी पर भी उसे पक्षतावा हो रहा था. पति व पुत्र की गैरहाजरी में पूनम और नीतेश एक दूसरे के बहुत करीब आ गये थे. संटु शुक्रवार को दिल्ली से घर आया था. इस बीच शराब की नशे में नीतेश भी पुनम से मिलने उसके घर पहुंच गया, जहां संटु से उसकी बकझक हो गयी. नीतेश ने उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हाो गया. ग्रामीण उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.