बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के मुजफ्फरपुर में सिटी पार्क में रील बना रही एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। घटना नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि युवती अपनी टीम के साथ पार्क में वीडियो शूट कर रही थी, तभी कुछ युवकों ने उस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां शुरू कर दीं।
पीड़िता मनियारी इलाके की रहने वाली है और रविवार को सिटी पार्क में रील बनाने पहुंची थी। उस समय पार्क में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी युवती का साथ नहीं दिया। जब युवती वहां से निकलने लगी, तो आरोपी युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर आरोपियों ने अपने 4 अन्य साथियों को भी पार्क में बुला लिया, जिससे वह घबरा गई और कचहरी परिसर की ओर जाने लगी। इस दौरान पुराने एसएसपी कार्यालय के पास भी आरोपियों ने उसे रोकने की कोशिश की।
स्थिति बिगड़ती देख युवती ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी युवक को पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक कंपनी बाग रोड इलाके का रहने वाला है, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।
कुछ देर बाद आरोपी के साथी युवक को छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस से बहस करने लगे। हालात को नियंत्रित करने के लिए नगर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस को आते देख बाकी युवक वहां से भाग निकले। पकड़े गए आरोपी को थाने ले जाया गया। नगर थाना पुलिस के अनुसार, बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया। युवती ने लिखित रूप से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की बात कही, जिसके बाद आरोपी युवक को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।




























































