बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बेतिया में एक युवक की शुक्रवार देर रात अपराधियों ने चाकू गोद तथा गला रेतकर हत्या कर दी थी, जिसका खुलासा पुलिस ने महज चार घंटे में ही कर लिया है। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में हुई थी और हत्या जीजा के भाई ने ही की और हमले की झूठी कहानी बनाकर परिजन और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। बताते चलें युवक की हत्या मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरिवाटिका चौक स्थित शिव मंदिर के पास हुई थी। मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाना इलाके के दिउलिया वार्ड नंबर 8 निवासी विजय कुमार के बेटे सौरभ कुमार राव 19 के रूप में हुई थी। वहीं, मृतक सौरभ के साथ गए उसके जीजा का छोटा भाई अनुज ने बताया था कि दो बुलेट और एक बाइक से आए सात अपराधियों ने उनका पीछा किया। मैं बाइक से उतरकर भाग गया, जबकि सौरभ अपनी जान बचाने के लिए हरिवाटिका चौक की ओर भागा।
लेकिन वो बाइक से गिर पड़ा, जिसके बाद अपराधियों ने उसे शिव मंदिर के पास घेर लिया। फिर चाकू से हमला किया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि, यह कहानी रचने के बाद अनुज भी भाग गया था। पुलिस को संदेह हुआ और तहकीकात शुरू की। अब पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी अनुज का मृतक सौरभ की छोटी बहन से अफेयर था। अनुज उससे शादी करना चाहता था, जिसका सौरभ विरोध कर रहा था। इसलिए साजिश के तहत उसने मौत के घाट सौरभ को उतार दिया। सौरभ अपने बाप का इकलौता बेटा था।
मेघालय मे पोस्ट ऑफिस में क्लर्क के पद पर था। एक साल पहले ही उसकी नौकरी हुई थी। घटना स्थल से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। जो सौरभ की बताया जा रही है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि उनकी बेटी खुशबू की शादी चार साल पहले बैरिया के लौकरिया गांव निवासी उपेन्द्र राव के बेटे शिबू सिंह से हुई है। उसके ससुराल वाले बेतिया सागर पोखरा के पास रेंट पर रूम लेकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को बच्चा हुआ है। इसी वजह से उनका बेटा सौरभ मेघालय से छुट्टी लेकर आया था। शुक्रवार रात डेरा से खाना लेकर जीजा के भाई के साथ अस्पताल बहन के पास पहुंचाने के लिए निकला और सुबह उसका शव मिला। वहीं, कुछ दूरी पर उसकी बाइक भी पड़ी मिली है। इधर, एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट से बहुत सी चीजें पहले ही क्लियर हो गई थीं। जांच में खुलासा हुआ कि सौरभ के जीजा के भाई ने ही पूरी साजिश रची थी और हत्या कराई। आरोपी अनुज पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।