मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
लखौरा थाने के सरसौला गांव में बिजली करंट से जख्मी सुदामा पड़ित (34) की मौत हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन को कार्रवाई के लिए लखौरा थाना भेजा जायेगा.