मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बाइक-टेंपो की टक्कर में युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, इलाज के लिए मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती। बुआ के घर से राखी बंधवाकर लौट रहे थे युवक; माता-पिता का इकलौता बेटा था मृत अभिषेक। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के आदिया गांव में शोक की लहर मच गई।
अभिषेक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बंजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद टेंपो चालक फरार हो गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है। टेंपो को जब्त कर लिया गया है, मृतक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के बड़हरवा कला पश्चिम पंचायत के आदिया गांव निवासी रामदेव प्रसाद के बेटे अभिषेक कुमार (18) वर्ष के रूप में हुई है, घायल की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी (14) वर्षीय गोलू कुमार के रूप में हुई है।