Home न्यूज सुगौली चीन मिल में गन्ना किसानों की कार्यशाला आयोजित, दिए गये ये...

सुगौली चीन मिल में गन्ना किसानों की कार्यशाला आयोजित, दिए गये ये सुझाव

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली चीनी मिल में गन्ना किसानों की एक दिवसीय कृषक कार्यशाला संगोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें बिहार सरकार, गन्ना उद्योग विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने भाग लिया। जिसमें किसानों की अधिक से अधिक उपज बढ़ाने हेतु सलाह एवं सुझाव आमंत्रित किये गये। बिजली विभाग द्वारा नये विद्युत कनेक्शन लेने वाले किसानों को कैंप लगाकर उनके आवेदन का निष्पादन किया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा जिले के सभी नहरों में पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु किसानों से सुझाव प्राप्त कर अभिलम्ब निष्पादन हेतु बताया गया, चीनी मिल के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, उप गन्ना प्रबंधक एचपीसीएल बॉयोफ्यूलस द्वारा गन्ना उघोग विभाग के सभी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी गई एवं उनके द्वारा कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारियों से गन्ना किसानों को ससमय उर्वरक की आपूर्ति हेतु अनुरोध किया गया एवं गन्ना किसानों 400 क्वीं प्रति एकड उत्पादन हेतु सुझाव बताए गये।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में हार्डवेयर व्यवसायी को एके 47 से भूनने की धमकी, एफआईआर दर्ज
Next articleडीएम व एसपी ने किया होमगार्ड की बहाली के लिए मैदान की तैयारी का स्थल निरीक्षण, दिये ये निर्देश