मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब तस्करी के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूर्वी चम्पारण जिले के पिपरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चारपहिया दिव्यांग स्कूटी पर ले जाई जा रही 51 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के बड़ा बैसाहा गांव निवासी बबलू सहनी की पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई है।
पिपरा थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने इस बारे में बताया कि सूचना मिली थी कि बेदिबन मधुबन गांव में चारपहिया स्कूटी से शराब की खेप पहुंचाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और प्रमिला देवी को शराब और स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने शराब तस्करी में शामिल अन्य स्थानीय तस्करों को भी चिह्नित किया है और अब उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।