Home न्यूज अलाव तापने के दौरान कपड़ों में लगी आग, झुलसने से महिला की...

अलाव तापने के दौरान कपड़ों में लगी आग, झुलसने से महिला की मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महंगुआ गांव में अलाव तापने के दौरान आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गायत्री देवी (54) के रूप में हुई है, जो भिखारी ठाकुर की पत्नी थीं। परिजनों के अनुसार, गायत्री देवी घर के बाहर अलाव ताप रही थीं, तभी अचानक उनके कपड़ों में आग पकड़ ली। आग तेजी से फैलने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा ।

Previous articleखोया हुआ मोबाइल पाकर चेहरे पर आई मुस्कानः ऑपरेशन मुस्कान” की बड़ी कामयाबीः मोतिहारी पुलिस ने 112 खोये-चोरी गये मोबाइल किए बरामद
Next articleअटल स्मृति दिवस पर नव उद्घाटित अटल चौक पर अटल प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन