मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महंगुआ गांव में अलाव तापने के दौरान आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गायत्री देवी (54) के रूप में हुई है, जो भिखारी ठाकुर की पत्नी थीं। परिजनों के अनुसार, गायत्री देवी घर के बाहर अलाव ताप रही थीं, तभी अचानक उनके कपड़ों में आग पकड़ ली। आग तेजी से फैलने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गईं। परिजन आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा ।

























































