Home न्यूज मोतिहारी मुफस्सिल के मिशन मोहल्ला में महिला व उसके पुत्र को फरसा...

मोतिहारी मुफस्सिल के मिशन मोहल्ला में महिला व उसके पुत्र को फरसा से मार किया जख्मी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिशन कम्पाउंड मोहल्ला में आराधना जयसवाल व उसके पुत्र को फरसा से मार घायल कर दिया गया. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर आराधना ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उसने पुलिस को बताया है कि वह घर के सीढी का निर्माण करवा रही थी. इस बीच मोहल्ले के ही रवि प्रकाश यादव व वेद प्रकाश यादव ने आकर निर्माण कार्य रोक दिया. विरोध करने पर अपने घर जा कर फरसा लेकर आये, उसके बाद हमला कर दिया. चींखने की आवाज सुन बचाने आये पुत्र को भी जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Previous articleमोतिहारी में फर्निचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की क्षति, बरबाद हुआ दुकानदार
Next articleएसआईटी ने कुख्यात स्प्रिट तस्कर मूरत साह को दबोचा, बेतिया से दो सहयोगी भी धराये