Home न्यूज बिहार कैबिनेट की मीटिंग में कुल नौ एजेंडों पर लगी मुहर, दी...

बिहार कैबिनेट की मीटिंग में कुल नौ एजेंडों पर लगी मुहर, दी गई इस सब-वे योजना को स्वीकृति

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार कैबिनेट की मीटिंग में कुल नौ एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार संग्रहालय से पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले सब-वे निर्माण योजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन 542 करोड़ की स्वीकृति दी गई है.

श्रीमती दादी जी स्नैक्स पटना और एएफ़पी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हाजीपुर को वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गई है. जैव विविधता पर्षद में एक जैव स्थानिक विश्लेषक के पद का सृजन किया गया है. राघोपुर और गड़खा में आईटीआई संस्थान की स्थापना के लिए 86 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है .वहीं इसके लिए चार करोड़ 68 लाख की राशि की स्वीकृति दी गई ह ै.प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना संशोधन नियमावली 2023 को लागू करने की स्वीकृति दी गई है.

 

औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 409 करोड़ 33 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति एवं डेढ़ सौ करोड़ रुपए की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है. शहरी आजीविका मिशन के तहत सामाजिक जागरूकता एवं संस्थागत विकास क्रियान्वयन के लिए जीविका को हस्तांतरित करने से संबंधित समझौता प्रारूप की स्वीकृति दी गई है.

Previous articleपिता-पुत्री में था अवैध संबंध, बेटे ने किया विरोध तो कर दी हत्या
Next articleअंतराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 पर मुन्ना कुमार हुए यूथ आइकॉन ऑफ़ तिरहुत- 2023 से सम्मानित