मोतिहारी। एसके पांडेय
डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पी. एस. पाण्डेय जी ने कहा कि 18 फरवरी 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र, पीपराकोठी में पशु संरक्षण, उद्यान प्रदर्शनी एवं आत्मनिर्भर कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया गया है। जो कि 18, 19 एवं 20 फरवरी तक चलेगा, जिसका उद्घाटन श्री कैलाश चौधरी माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण विभाग एवं श्री राधा मोहन सिंह पूर्व कृषि किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार द्वारा संपन्न होगा। तीन दिन तक चलने वाले मेले में सुशील मोदी पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह सांसद राज्यसभा, सांसद, पश्चिमी चंपारण संजय जयसवाल, सम्राट चौधरी नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद एवं मिनेश शाह की उपस्थिति रहेगी।
राधा मोहन सिंह सांसद सह पूर्व मंत्री भारत सरकार ने कहा कि महात्मा गाँधी कृषि समेकित शोध संस्थान पिपरा कोठी में किसान गाँधी की एक झांकी जो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा निर्मित की गई थी । कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2019 को राजपथ जो आज कर्तव्य पथ है पर दिखाया गया था। उस वर्ष जितनी भी झाकियां निकली थी,उसमे सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार इस झांकी को मिला था। देश मे इस झांकी की एक जगह प्रतिमूर्ति स्थापित करनी थी जो पिपरा कोठी में हुआ है। 18 फरवरी 2023 को इसका उद्घाटन कैलाश चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद सम्राट चौधरी द्वारा किया जाएगा।