मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेला नहर चौक पर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहाँ एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सवारी लेकर जा रहे टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में टेम्पो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की गति काफी तेज थी। घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को संभाला गया।
मृतक टेम्पो चालक की पहचान मुमताज मियां (उम्र करीब 60 वर्ष), निवासी ग्राम- मुरला के रूप में हुई है। वहीं, टेम्पो पर सवार बेला गांव की एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उन्हें आनन-फानन में रामगढ़वा पीएचसी ले जाया गया, जहाँ उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजीव कुमार शाह और एसआइ अजीत सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। पुलिस फरार स्कॉर्पियो की तलाश और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।


























































