मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर निगम मोतिहारी की सशक्त स्थायी समिति की बैठक सोमवार को निगम कार्यालय में महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर आयुक्त सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। शहर के विकास, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट और आवारा पशुओं पर नियंत्रण जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
आवारा पशुओं पर चलेगा विशेष अभियान
बैठक में सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर आवारा पशुओं के बढ़ते विचरण पर चिंता व्यक्त की गई। समिति ने निर्णय लिया कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पशुपालकों को नोटिस जारी कर जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा पशु पकड़ो दल को सक्रिय कर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर
शहर में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर वार्डवार सफाई निरीक्षण करने, नालों की नियमित सफाई, कचरा उठाव की समयबद्धता और नागरिकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। संबंधित कर्मियों और एजेंसियों के प्रति उत्तरदायित्व तय करने की बात भी कही गई।
स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन कार्य की समीक्षा
उत्क्रमित क्षेत्रों में चल रहे स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई। समिति ने स्पष्ट किया कि कार्य की गुणवत्ता, समयसीमा और मेंटेनेंस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। दोषपूर्ण या अधूरे कार्य मिलने पर एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शहर के पुराने वार्डों व मुख्य सड़कों पर भी जल्द स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कराया जाएगा। प्रमुख चौक-चौराहों पर हाई मास्क लाइट लगाने के लिए निविदा जारी की गई है और कोटेशन प्राप्त होने के बाद कार्य प्रारंभ होगा।
विकास योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पर चर्चा बैठक में विकास योजनाओं के तहत विभिन्न निविदाओं की प्रगति पर भी विचार किया गया। नगर निगम क्षेत्र में पिंक शौचालय के अलावा 32 नए सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कचरा प्रसंस्करण प्लांट निर्माण हेतु भी निविदा जारी की गई है।
मुख्य नाला निर्माण कार्य की समीक्षा की गई और मठिया जिरात, जामला रोड, बाजार समिति सहित अन्य स्थानों पर जल्द निर्माण कार्य शुरू करने हेतु संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिया गया।






















































