Home न्यूज बिहार किशोर न्याय नियमावली व बाल संरक्षण से संबंधित विषय पर एक...

बिहार किशोर न्याय नियमावली व बाल संरक्षण से संबंधित विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

जिला बाल संरक्षण इकाई, पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के तत्वाधान में “किशोर न्याय अधिनियम 2015, बिहार किशोर न्याय नियमावली 2017, POCSO Act 2012 एवं बाल संरक्षण से संबंधित विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण -सह – कार्यशाला का आयोजन राजेन्द्र भवन में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, उप विकास आयुक्त, वरीय उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य, किशोर न्याय परिषद के सदस्य, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के साथ-साथ कई न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कार्यालय के सभी कर्मीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि बच्चों को संरक्षण एवं सुलभ वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन के प्राथमिकताओं में शामिल है। उनके द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी से बच्चों के संरक्षण की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तर से आए हुए प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि किशोर न्याय अधिनियम का मुख्य उद्देश्य नाबालिक बच्चों को अपराध के रास्तों से दूर रखना है और इस कार्य में जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय परिषद पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी
बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी एवं बाल कल्याण समिति की अहम भूमिका है।
इन पदाधिकारी के आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से ही किशोर न्याय अधिनियम को धरातल पर लागू करते हुए नाबालिक बच्चों को अपराध से मुक्त रखने का लक्ष्य प्राप्त किया सकता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कई न्यायिक पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा सभा को संबोधित किया गया एवं आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

Previous articleन ओटीपी बताया न गोपनीय जानकारी साझा की, फिर भी साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 99 हजार, प्राथमिकी दर्ज
Next articleईख पदाधिकारी ने सुगौली चीनी मिल गेट का किया निरीक्षण, किसानों की समस्याओं को सुना