Home न्यूज जिला नियोजनालय में 12 अगस्त को लगेगा एक दिवसीय जॉब सह कॅरियर...

जिला नियोजनालय में 12 अगस्त को लगेगा एक दिवसीय जॉब सह कॅरियर मार्गदर्शन मेला, इस कंपनी में मिलेगी नौकरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, जिला नियोजनालय के कैंपस में दिनांक – 12.08.2025 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है| इस जॉब कैम्प में *easy mobility services limited* द्वारा भाग लिया जाएगा और अभ्यर्थियों का चयन *EV – DRIVER / EV – CSP* पद के लिए किया जाएगा।
विभिन्न पदों के लिए योग्यता 10 वीं,एवं आई टी आई पास आवश्यक है, उम्र पुरुष 18-35 वर्ष निर्धारित है।
जॉब का कार्यस्थल नोएडा में होगा और मानदेय 20000 CTC निर्धारित किया गया है।
साथ ही साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी *जैसे आवास, पीएफ,मेडिकल*
इस जॉब कैंप मे कुल – 150 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।
अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय के कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।

Previous articleबिहार सरकार ने रक्सौल नगर परिषद की मुख्य पार्षद धुरपति देवी को किया बर्खास्त, अनियमिताओं को लेकर गिरी गाज
Next articleपतौरा ब्रह्माकुमारी पाठशाला में 19 वां रक्षाबंधन समारोह आयोजित