Home न्यूज पांच विकार रूपी अंधियारे की कैद से आत्माओं को छुडाने को घोडासहन...

पांच विकार रूपी अंधियारे की कैद से आत्माओं को छुडाने को घोडासहन मे बन रहा नया ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र

मोतिहारी। अशोक वर्मा
भारत नेपाल के महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र में कई दशक से संचालित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र अपने सेवा विस्तार के क्रम में तेज गति से आगे बढ़ रही है। सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा ने कहा कि संपूर्ण घोड़ासहन क्षेत्र में अभी भी कल्प वाले बाबा के बच्चे बाबा को ढूंढ रहे हैं, वे छुपे हुये है। परिवर्तन के दौर में किराए के छोटे से मकान में चल रहे सेवा केंद्र को अब अपना भवन मिलने जा रहा है। सेवाकेंद्र के भाई-बहन, बड़ी बहनें एवं वरिष्ठ भाइयों के योग प्रति कंपन का ही प्रतिफल है कि बाबा की अपनी जमीन हो गई और बाबा का भवन भी तेज गति से बनाना आरंभ हो गया है।

बहन जी ने बताया कि आरंभिक प्लींथ का कार्य संपन्न हो चुका है और बरसात के बाद तेज गति से निर्माण कार्य आरंभ होगा और हम सभी का संकल्प है कि 2026 मे बाबा का यह भवन बनकर तैयार हो जाये।यहां से बाबा का ज्ञान प्रकाश संपूर्ण क्षेत्र में फैलेगा ।बीके मीरा ने कहा कि जैसे कहा गया है कि ज्ञान सूर्य प्रकटा अज्ञान अंधेर विनाश की युक्ति अब नये रूप मे चरितार्थ होने जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्र जो विभिन्न धन उपार्जन के नैतिक , अनैतिक कार्य के लिए प्रसिद्ध है अब यहां ज्ञान गंगोत्री बहेगी और सभी भाई-बहन ज्ञान स्नान करेंगे । यह सेवा केंद्र भारत और नेपाल दोनों क्षेत्र के भाई बहनों के लिए वरदान साबित होगा ।

Previous articleमोतिहारीः सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शादी से लौटने के दौरान ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर
Next articleमोतिहारी सीओ व राजस्व कर्मचारी की बर्खास्तगी को लेकर मुखिया संघ का अंचल परिसर में बेमियादी अनशन शुरू