मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सोशल मीडिया पर देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर देसी पिस्तौल के साथ एक अपराधी के फोटो वायरल हुआ। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एसडीपीओ चकिया द्वारा टीम गठित किया गया और उस फोटो का सत्यापन कराया गया। फोटो में दिख रहा अपराधी की पहचान मुन्ना कुमार, चकिया गवन्दा्र वार्ड नंबर-10 निवासी के रूप में की गई है।
इसके बाद छापेमारी कर उक्त बदमाश को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में चकिया थाना में आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उसके पास से एक कारतूस भी बरामद किया गया है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ चकिया सत्येन्द्र कुमार, चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, पुअनि अफजल रजा शामिल थे।