मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटहा गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. घटना को लेकर लड़की की मां ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि सपरिवार खाना खाकर सो गये. सुबह तीन बजे नींद खुली तो देखा कि उसकी पुत्री कमरे में नहीं है.
काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. उसने बंजरिया अजगरवा के सुनील सहनी पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपह्त लड़की की खोजबीन की जा रही है.