मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है।
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के जागापाकड़ शर्मा टोला निवासी रीना देवी पति कपिलेश्वर शर्मा ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर बताया कि उसका पति कपिलेश्वर शर्मा मंद बुद्धि का है, उनको छह लोगों ने अपहरण कर अरेराज ले जाकर धोखाधड़ी से उसकी जमीन रजिस्ट्री करा ली, इसकी सूचना मुझे मिली तो मैने पूछने गई तो सभी लोगों ने मिलकर मुझे गाली गलौज किया और बुरी नीयत से मेरा कपड़ा फाड़ दिया, इस संबंध में एक लिखित आवेदन थाना में दिया गया है।
आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें संतोष शर्मा, रूपेश शर्मा, दोनों खजुरिया थाना गोविंदगंज निवासी तथा चूटून शर्मा, दिनेश शर्मा, आलोक शर्मा राकेश शर्मा, शामिल हैं, थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया गया है।