मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छौड़ादानो पुलिस ने अंतर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह के बदमाश को दबोचा है। बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संगठित साइबर ठग गिरोह का एक सकिय सदस्य एसबीआई एटीएम आया हुआ है।
पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, पुछताछ करने एवं मोबाइल फोन जांच करने के बाद पता चला कि वह एक संगठित साइबर गिरोह का सदस्य है, गिरफ्तार साइबर ठग के पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 9 एटीएम कार्ड, 4 बैंक पासबुक, 2 मोबाईल फोन, 2 पाकिस्तानी कोड मोबाइल न० और 1 इंडीयन कोड न० जिसका प्रयोग गिरोह का सदस्य आपसी बातचीत एवं ठगी हेतु करते थे। गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उनलोगों के पास करीब 200 बैंक अकांउट है, जिसका प्रयोग साइबर ठगी में करते थे। 14 बैंक अकांउट के बारे में पता चला है अन्य एकांउट के बारे में पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि इस गिरोह में और भी बहुत सदस्य है. लेकिन यह व्यक्तिगत तौर पर 2 लोग (जितना थाना क्षेत्र) और ऑनलाइन के माध्यम से 3 लोगो को जानते है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
तकनीकी अनुसंधान के मदद से गिरोह की गुत्थी सुलझाने की प्रक्रिया जारी है। आगे पुलिस की तहकीकात चल रही है खबर लिखे जाने तक पकडे गए ठग का नाम पता नहीं चला पाया है पुलिस विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई है.